प्यार
देखा तो जब मुझे पहली बार मैंने,
अपनी आँखों पर ना किया था ऐतबार मैंने,
क्या होता हैि कोई इतना भी खूबसूरत,
यही पूछा था खुदा से बार बार मैंने।
तेरे नीले नीले नैनो ने किया था काला जादू मुझे पर,
यू ही तो नहीं को दिया था करार मैंने।
प्यार जब भी हुआ तुमसे भी हुआ,
कोशिश बहुत ही मैंने किसी और को चाहने की।
एक तो तेरे इश्क था ही और एक मैंने आ पकड़ा।
अब कोई कोशिश भी ना करना मुझे को बचाने की।
दोनो को एक दसूरे की प्रथा ज़िम्मेदारी का एहसास होना ही प्रेम है।
बिन कहे तुम्हारे दिल की,
हर एि बात बता ढेंगा तुम बस एक इशारा कर दे मेरी जान,
तुम्हारे लिये पूरी ख्यालात साज ढोंगा।