1

स्वतंत्रता

कहते है कि स्वतंत्रता मिली भारत को ।

क्या भारतवासियों को स्वतंत्रता मिली या नहीं?

 कहते है कि भारतवासियों को स्वतंत्रता मिली,

परंतु क्या आज के समाज में महिलाएं आज़ाद है?

 कहते हैं कि भारतवासियों को स्वतंत्रता मिली,

परंतु क्या हम अभी भी वही कह

सकते है या कर सकते है जो हमें पसंद है?

 कहते हैं कि भारतवासियों को स्वतंत्रता मिली,

लेकिन हम अभी भी सजनेताओं के

नियंत्रित में है और उनकी अज्ञानता का पालन किया जाता है।

 क्या यह स्वतंत्रता है?